Get App

Aadhar में मुफ्त अपडेशन, SBI स्पेशल FD, मार्च 2024 तक निपटाएं अपने ये काम

31 March 2024 Financial Deadline: मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। यह कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:01 PM
Aadhar में मुफ्त अपडेशन, SBI स्पेशल FD, मार्च 2024 तक निपटाएं अपने ये काम
31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है।

31 March 2024 Financial Deadline: मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। यह कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है। इनमें एसबीआई अमृत कलश और वीकेयर योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। यहां जानें उन कामों की पूरी लिस्ट।

1. SBI अमृत कलश की समय सीमा

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI की अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम है। इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। बैंक इस पर 7.10% ब्याज दे रहा है। ये एसबीआई की खास योजना है जिसमें 400 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

2. SBI वीकेयर FD स्कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें