Get App

सीनियर सिटीजन के लिए साल 2024 होगा बेस्ट! इन 4 जगहों पर करें निवेश, नहीं होगी पैसे की चिंता

Investment Option for Senior Citizen: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सीनियर सिटीजन को चिंता पैसे की होती है। रिटायरमेंट के बाद कोई रेगुलर इनकम नहीं होती जिससे घर का खर्च चल सके। अपने ही बचाए पैसे को ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में लगाना होता है जिससे रेगुलर इनकम मिल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 11:02 AM
सीनियर सिटीजन के लिए साल 2024 होगा बेस्ट! इन 4 जगहों पर करें निवेश, नहीं होगी पैसे की चिंता
साल 2024 में कई ऐसे निवेश के ऑप्शन हैं जिनमें निवेश करके पैसे बचाने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं।

Investment Option for Senior Citizen: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सीनियर सिटीजन को चिंता पैसे की होती है। रिटायरमेंट के बाद कोई रेगुलर इनकम नहीं होती जिससे घर का खर्च चल सके। अपने ही बचाए पैसे को ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में लगाना होता है जिससे रेगुलर इनकम मिल सके। उनका अपना और घर का खर्च चल सके। साल 2024 में कई ऐसे निवेश के ऑप्शन हैं जिनमें निवेश करके पैसे बचाने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। ये आपके फाइनेंशियल टारगेट को पाने में भी मदद करेंगे।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटीजने सेविंग स्कीम 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को मिलती है। यह एक सुरक्षित विकल्प है जो आकर्षक ब्याज के साथ गारंटी रिटर्न देती है। ये योजना हर तीन महीने में आपको इंटरेस्ट देती है और पांच साल के लिए मिलती है। ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए सरकार चला रही है। इसमें 8.2 फीसदी का ब्याज सरकार दे रही है। सीनियर सिटीजन इस स्कीम में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम

देश के सभी पोस्ट ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक सीनिय सिटीजन को FD ऑफर करते हैं। सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज भी मिलता है। ये आम लोगों को एफडी पर मिल रहे ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें