कतर अपने प्रमुख प्रोजेक्ट से यूरोप और एशिया के खरीदारों को गैस बेचने के लिए अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करेगा। कतर (Qatar) के ऊर्जा मंत्री साद अल-काबी ने यह जानकारी दी है। अल-काबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑफशोर नॉर्थ फील्ड के एक्सपैंशन में स्टेक खरीदने के लिए गैस उत्पादक कंपनी कतरएनर्जी (QatarEnergy) कुछ और पार्टनर्स के साथ डील कर सकती है।