कतर अपने प्रमुख प्रोजेक्ट से यूरोप और एशिया के खरीदारों को गैस बेचने के लिए अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करेगा। कतर (Qatar) के ऊर्जा मंत्री साद अल-काबी ने यह जानकारी दी है। अल-काबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑफशोर नॉर्थ फील्ड के एक्सपैंशन में स्टेक खरीदने के लिए गैस उत्पादक कंपनी कतरएनर्जी (QatarEnergy) कुछ और पार्टनर्स के साथ डील कर सकती है।
कतर लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का प्रमुख एक्सपोर्टर है और उसका इरादा इस दशक के आखिर तक पावर प्लांट्स और केमिकल प्लांट्स में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की सालाना क्षमता को दो तिहाई बढ़ाकर 12.6 करोड़ टन करना है। कतर को इस सिलसिले में सेल्स कॉन्ट्रैक्ट भी मिल रहे हैं और वह वॉल्यूम बढ़ाने में जुटा है, ताकि वह आने वाले दशक में नेचुरल गैस का अहम सप्लायर बना रहे।
चाइना पेट्रोलियम एंड केमिकल कॉरपोरेशन ने हाल में कतर के नॉर्थ फील्ड साउथ प्रोजेक्ट से LNG खरीदने को लेकर समझौता किया है और यह कंपनी नॉर्थ फील्ड ईस्ट प्रोजेक्ट में माइनर पार्टनर भी है। अल-काबी के मुताबिक, कतर जल्द ही पेट्रोलियम एंड केमिकल कॉरपोरेशन के साथ समझौते की तर्ज पर जल्द ही एक और डील में पार्टनर का ऐलान कर सकता है।
बहरहाल, नॉर्थ फील्ड साउथ और नॉर्थ फील्ड में बड़ी हिस्सेदारी के लिए कतरएनर्जी पहले ही इंटरनेशनल एनर्जी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। अल-काबी ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों की हमले की वजह से कतर के LNG प्रोडक्शन में गिरावट की आशंका से भी इनकार किया।