Get App

Pakistan Coalition Government: पाकिस्तान में बनेगी शहबाज शरीफ की सरकार, PML-N और PPP में PM-प्रेसिडेंट की डील पर लगी मुहर

Pakistan Coalition Government: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। नई गठबंधन सरकार के फॉर्मूले पर मुहर लग गई है। PML-N और PPP के बीच गठबंधन हो गया है। गठबंधन के तहत PPP का राष्ट्रपति होगा। दोनों ही पार्टियों के बीच कई दिनों से बातचीत चल रही थी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 10:29 AM
Pakistan Coalition Government: पाकिस्तान में बनेगी शहबाज शरीफ की सरकार, PML-N और PPP में PM-प्रेसिडेंट की डील पर लगी मुहर
Pakistan Coalition Government: बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ पार्टी की पार्टी के बीच समझौता हो गया है।

Pakistan Coalition Government: पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए आखिरकार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party - PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz -PML-N) के बीच समझौता हो गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान में नई सरकार बनने के लिए रास्ता लगभग साफ हो गया है। इन दोनों पार्टियों के बीच कई दिनों से बातचीत चल रही थी। नए समझौते के तहत नवाज शरीफ की पार्टी के शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। वहीं बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी एक बार फिर से राष्ट्रपति बनेंगे। इस बात की घोषणा दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में दी गई है।

PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ (72 साल) एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। दोनों ही पार्टियां अलांयस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। बिलावल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, PPP और PML-N ने जरूरी संख्याबल हासिल कर लिया है। अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं।

इमरान खान नहीं जुटा पाए बहुमत

बिलावल ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के समर्थक उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) बहुमत जुटाने के लिए जरूरी आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई। बिलावल ने उम्मीद जताई कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए PML-N के साथ राजनीतिक गठबंधन की खबर से बाजार में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। फिलहाल, पाकिस्तान मौजूदा समय में नकदी के संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में चुनाव के 12 दिन बीत चुके थे। लेकिन सरकार के गठन को लेकर कोई तारीख निश्चित नहीं हो पाई थी। इस दौरान इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव में धांधली को लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन भी किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें