FTX के सैम बैंकमैन फ्राइड को बहामास ने किया अमेरिका के हवाले, अरबों के फ्रॉड के आरोपी की जल्द कोर्ट में होगी पेशी

FTX Sam Bankman Fried : धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्राइड को बहामास से अमेरिका के लिए प्लेन से रवाना कर दिया गया है। इस 30 वर्षीय कारोबारी पर अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक करने का संदेह है। उन्हें गुरुवार को ही न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश किया जा सकता है

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
एफटीएक्स के फाउंडर (FTX founder) को बहामास में जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्होंने अमेरिका को प्रत्यर्पण किए जाने पर सहमति दे दी थी

FTX Sam Bankman Fried : धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्राइड ने अमेरिका के लिए अपने प्रत्यर्पण पर सहमति दे दी है। बुधवार की शाम उन्हें बहामास से अमेरिका के लिए प्लेन से रवाना भी कर दिया गया। इस 30 वर्षीय कारोबारी पर अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक करने का संदेह है। हालांकि, बैंकमैन फ्राइड इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उन्हें गुरुवार को ही न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उनके दो सहयोगियों को इससे जुड़े आरोपों में दोषी ठहराया जा चुका है।

FTX के बाद Binance ने बढ़ाई चिंता, इसके रिकॉर्ड मार्केट शेयर से घबराहट, समझें पूरा मामला

सैम बैंकमैन ने प्रत्यर्पण के लिए दी सहमति


बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुतबाकि, सैम बैंकमैन को बुधवार की शाम को बहामास में एक एयरपोर्ट पर ले जाया गया। इससे पहले एफटीएक्स के फाउंडर (FTX founder) को जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्होंने अमेरिका को प्रत्यर्पण किए जाने पर सहमति दे दी थी।

एफटीएक्स के फाउंडर पर हैं ये आरोप

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते मैनहट्टन में फेडरल प्रोसिक्यूटर्स ने क्रिप्टो कारोबारी पर अपने हेज फंड Alameda Research के घाटे की भरपाई के लिए एफटीएक्स कस्टमर्स की एसेट्स के अरबों डॉलर चुराने का आरोप लगाया था। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल डैमियन विलियम्स ने इसे “अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक बताया था।”

Sam Bankman-Fried अमेरिका प्रत्यर्पण के लिए राजी, इस वजह से बदला FTX के फाउंडर का फैसला

बहामास के विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, विदेश मंत्री ने बैंकमैन फ्राइड को अमेरिका को प्रत्यर्पण करने को मंजूरी दे दी है।

पिछले सप्ताह हुई थी गिरफ्तारी

Bankman-Fried को अमेरिका के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर पिछले सप्ताह बहामास से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, FTX बहामास बेस्ड है और वह वहीं पर रह रहे थे। शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वह प्रत्यर्पण का विरोध करेंगे, लेकिन बाद में आई खबरों के मुताबिक, वह अपने रुख से पीछे हट गए थे। उन्होंने बुधवार को इससे संबंधित एक एफिडेविट कोर्ट में जमा भी कर दिया था।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Dec 22, 2022 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।