एलॉन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी 'X' (एक्स) पर आंतकी समूहों को प्रीमियम और पेड सेवाएं देने का आरोप लगा है। इनमें अमेरिका की ओर से घोषित किए गए एक आंतकी समूह के कम से 2 नेताओं और दूसरे अन्य प्रतिबंधित संगठनों के अकाउंट शामिल हैं। यह आरोप टेक ट्रांसपैरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में लगाया गया है। बता दें कि 'X'को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। रिपोर्ट में एक दर्जन से अधिक ऐसे संगठनों और सदस्यों के 'X' अकाउंट की पहचान की गई है, जिन्हें अमेरिकी ने प्रतिबंधित घोषित कर रखा है।
लेकिन इसके बावजूद 'X' पर उनके अकाउंट को ब्लू टिक मिला है। इस ब्लू टिक के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान कर 'X' के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को खरीदना होता है। 'X' अपने प्रीमियम अकाउंट्स को ब्लू टिक के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं और लाभ मुहैया कराता है। इसमें लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करने की क्षमता के साथ-साथ लोगों तक उनके अकाउंट की अधिक पहुंच भी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 28 ब्लू टिक अकाउंट उन व्यक्तियों और समूहों के हैं जिन्हें अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में पहचाना है। इस समूह में हिजबुल्लाह के दो नेता, यमन के हौती विद्रोहियों से जुड़े अकाउंट और ईरान और रूस के सरकारी मीडिया अकाउंट शामिल हैं।
इन खातों में से 18 को पिछले साल अप्रैल में 'X' की ओर से फीस लेकर ब्लू टिक देने की स्कीम लॉन्च करने के बाद वेरिफाइड किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, "एक्स के यूजर्स को प्रीमियम सेवा के लिए मासिक या सालाना फीस देने की जरूरत होती है। इसका मतलब है कि एक्स इन प्रतिबंधित व्यक्तियों और संगठनों के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल है, जो अमेरिकी सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का संभावित उल्लंघन है।"
रिपोर्ट में बताया गया है, 'X' की अपनी नीतियां ही प्रतिबंधित यूजर्स को प्रीमियम सेवाओं के लिए पेमेंट करने से रोकती हैं। पहचाने किए गए कुछ अकाउंट्स की ओर से विज्ञापन भी चलाए जा रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है, "अमेरिका की ओर से प्रतिबंधित संस्थाओं से जुड़े कुछ वेरिफाइड खातों में उनके पोस्ट के जवाब में विज्ञापन भी चल रहे थे। इससे संभावना बढ़ गई कि उन्हें उस विज्ञापन राजस्व में हिस्सा भी मिल सकता है।"
जब TTP रिसर्चर्स ने इन अकाउंट्स के बारे में पूछा, तो 'X' के एक तिनिधि ने कहा कि वह इस पर गौर करेगा, लेकिन कोई टिप्पणी नहीं दी। रिपोर्ट में कहा गया है, "इस रिपोर्ट के जारी होने के कुछ घंटों बाद, एक्स ने रिपोर्ट में शामिल सभी अकाउंट से टिक मार्क हटा दिए और ईरानी के समर्थन वाले समूह हरकत अल-नुजाबा के लिए एक खाते को निलंबित कर दिया।"