Central American nation El Salvador : केंद्रीय अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने अपने “शिवो” वालेट (Chivo wallet) से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए फ्रंटएंड और बैकएंड टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बदल दिया है। देश के सरकारी बिटकॉइन वालेट (bitcoin wallet) को हाल में कई समस्याएं हुई थीं। यह घटनाक्रम इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की उस सिफारिश के बाद सामने आया है, जिसमें उसने अल सल्वाडोर से सॉवरेन करेंसी के रूप में बिटकॉइन (bitcoin) के इस्तेमाल को रोकने की सलाह दी थी। शिवो देश भर में 1,500 बिटकॉइन एटीएम लगाने के प्रोसेस में है।
हाल ही में IMF ने अल साल्वाडोर से बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में छोड़ने की सिफारिश की थी। उसकी सिफारिश को इसी हफ्ते वहां की सरकार ने खारिज कर दिया है। अल सल्वाडोर के ट्रेजरी मंत्री एलेजांद्रो जेलया (Alejandro Zelaya) ने सख्त लहजे में कहा था ‘कोई भी अंतरराष्ट्रीय संगठन हमें कुछ भी करने के लिए नहीं कह सकता है।'
एक लोकल टीवी स्टेशन से बात करते हुए जेलया ने कहा कि बिटकॉइन ‘संप्रभुता' का मुद्दा है। जेलया ने कहा कि उनका देश संप्रभु राष्ट्र हैं और वो अपनी पब्लिक पॉलिसी के बारे में खुद फैसला लेते हैं।
अल सल्वाडोर सरकार ने एक स्टेटमेंट में कहा, “प्रेसिडेंट नायिब बुकेले की सरकार ने बताया कि अमेरिकी कंपनी अल्फाप्वाइंट (AlphaPoint) दुनिया में पहले नेशनल वालेट शिवो वालेट के लिए टेक्नोलॉजी उपलब्ध करा रही है। वैश्विक स्तर पर संस्थानों को फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाली अल्फाप्वाइंट लाखों सल्वाडोरन्स को फाइनेंसियल सर्विसेज और बिटकॉइन (Bitcoin) तक एक्सेस ऑफर करने में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रही है।”
अल्फाप्वाइंट देगी ये सेवाएं
क्रिप्टो सॉफ्टवेयर फर्म अल्फाप्वाइंट फ्रंटएंड और बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करेगी, जिससे वालेट को मजबूती मिलेगी और मोबाइल एप्लीकेशन, मोबाइल प्वाइंट ऑफ सेल प्रोसेसिंग, मर्चेंट वेबसाइट पोर्टल, काल सेंटर सपोर्ट सॉफ्टवेयर सहित पूरे इकोसिस्टम को एकजुट करेगी।
अल सल्वाडोर सितंबर, 2021 में बिटकॉइन (bitcoin) को लीगल टेंडर के रूप में अपनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था, क्योंकि वहां की सरकार ने देश में बिटकॉइन ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए शीवो वालेट लॉन्च किया था।