स्पेशलियटी केमिकल सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी उछल गए। शेयरों की यह खरीदारी जापानी कंपनी के साथ एक डील के चलते दिख रही है। यह कंपनी लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। पिछले महीने ही इसने जर्मन कंपनी के साथ एक सौदे को रिन्यू किया था। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?
अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 11:14