प्रॉपर्टी, आपका पैसा

अमिताभ ने बेटी श्वेता को दिया पुश्तैनी बंगला प्रतीक्षा

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई का अपना बंगला 'प्रतीक्षा' अपनी बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट के तौर पर दिया है। घरों की बिक्री से जुड़े प्लेटफॉर्म Zapkey ने यह जानकारी दी है। यह प्रॉपर्टी दो प्लॉट के तौर पर मौजूद है, जिनका साइज क्रमशः 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर है। पर्टी मुंबई के जुहू इलाके में है। गिफ्ट की इस प्रक्रिया को 8 नवंबर को अंजाम दिया गया