Nifty@Record High: रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी तो इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जानिए मार्केट को किन बातों से सपोर्ट मिला और अब आगे क्या रुझान है? क्या मार्केट की तेजी आगे भी कायम रहने वाली है? जानिए एक्सपर्ट्स का इसे लेकर क्या कहना है?