शेयर बाजार का ट्रेंड कोई समझ नहीं सकता। अगर आप डाल डाल तो शेयर मार्केट पात पात. सुबह सवा 9 बजे जब बाजार खुला तो निवेशकों को लगा आज तो हरियाली का दिन है। रियल्टी, FMCG हर सेगमेंट के शेयर से मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिल रहा था। लेकिन शाम साढ़े तीन बजे मार्केट ने बता दिया.. कि वो एक अबुझ पहेली है, आइए जानते हैं कि बाजार को किन किन कारणों ने किया तबाह