दुनियाभर में आईटी कंपियों में छंटनी जारी है। सिर्फ इंडिया में 10 टॉप आईटी कंपनियों के एंप्लॉयीज की कुल संख्या में पिछले साल 76,572 कमी आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ट्रेंड पिछली कई तिमाहियों से जारी है। इंडिया में सबसे ज्यादा छंटनी विप्रो और इंफोसिस में हुई है