मार्केट्स

अगले 5 दिन में 5 IPO... क्या आप लगाएंगे पैसा!

IPOs Next Week: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO पहले दिन 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.50 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट से बीएलएस ई-सर्विसेज 6 फरवरी को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी