जानी-मानी ब्रोकेरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financials) का मानना है कि मई में होने वाले लोकसभा चुनावों तक शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहेगा। ब्रोकरेज ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले 5 लोकसभा चुनावों के दौरान, 4 बार निफ्टी इंडेक्स में चुनाव से पहले तेजी आई है। इस दौरान चुनाव-पूर्व करीब 3 महीने तक निफ्टी की औसत तेजी 10.7% थी