Stock Market : 13 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock market : आज मिड और स्मॉल कैप में ज्यादा गिरावट रही। फार्मा और आईटी सेक्टरों को छोड़ सभी सेक्टरों बिकवालीकही। जिसमें पीएसयू बैंकों में सबसे ज्यादा कमजोरी रही। मिड और लार्ज कैप के बीच प्रीमियम वैल्यूएशन का अंतर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। मजबूत आर्थिक पूर्वानुमान के बावजूद कमजोर ऑपरेटिंग मार्जिन के कारण कॉर्पोरेट आर्निंग धीमी पड़ने की उम्मीद है