हॉट स्टॉक्स, मार्केट्स

Hot Stocks: एक महीने में 48% रिटर्न देंगे ये शेयर

Hot Stocks : टोरेंट पावर में नागराज शेट्टी की 1,175 रुपए के लक्ष्य के लिए, 995 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि 3-5 हफ्ते में ही इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। टोरेंट पावर की वीकली चार्ट पिछले कई महीनों लगातार तेजी बने रहने का संकेत देता है। शेयर की कीमत वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के मुताबिक बढ़ी है