Hero Moto बना रॉकेट, सालभर में 120% तेजी के बाद क्या अब मौका है!
ऑपरेटिंग मुनाफे के लिहाज से हीरो मोटोकॉर्प का EBITDA मार्जिन 254.9 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है। कच्चे माल की कीमतों में नरमी और अच्छे प्रोडक्ट मिक्स का इसमें हाथ है। मैनेजमेंट ने कहा है कि कमजोर डिमांड का वक्त अब खत्म हो चुका है। सभी सेगमेंट में डिमांड में पॉजिटिव ट्रेंड दिखा है