मार्केट्स

शेयर बाजार में आ सकता है करेक्शन: अनु जैन

निफ्टी मेटल पर बात करते हुए अनु ने कहा कि ट्रेंड चैनल से मेटल इंडेक्स ने ब्रेकआउट दिया है। ग्लोबल मेटल डिमांड को लेकर अनिश्चतता बरकरार है। भारत में मेटल की डिमांड बेहतर है। पश्चिमी देशों में मेटल की मांग सुधरने की उम्मीद है। टाटा स्टील पर बात करते हुए अनु जैन कि इस स्टॉक में 160 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, हिंडाल्को में 710-740 रुपए तक तेजी बढ़ सकती है