बिज़नेस

Byju's से सिर्फ 6 महीने में क्यों निकल रहे हैं CFO

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी