बजट, बिज़नेस, मार्केट्स

सूजलॉन के शेयरों ने दगा नहीं दिया!

क्या आपके पास भी सुजलॉन के शेयर हैं और आपने अब तक इनपर भरोसा बनाकर रखा होगा तो आप ये कह सकते हैं कि सूजलॉन के शेयरों ने दगा नहीं दिया है। 2019 के आम चुनाव से पहले 1 फरवरी को सूजलॉन के शेयर 4.50 पैसे पर बंद हुए थे। और अब 5 साल बाद बजट से एक दिन पहले इसके शेयर अपर सर्किट के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं।