स्टार्टअप्स को प्लानिंग और फंड मैनेजमेंट पर करना होगा फोकस
भारत में कारोबार शुरू करना आज के युवा वर्ग का सपना है। बीते सालों में आए स्टार्टअप्स ने यंग जेनरेशन को काफी मोटिवेट किया। स्टार्टअप्स उनके लिए नई प्रेरणा बने। लेकिन पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक कई स्टार्टअप्स बंद हुए.. इसने सपने देखने वाले युवाओं को सोचने पर मजबूर भी किया है। अभी स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने के लिए सरकार से क्या उम्मीदें हैं इस पर बात करने के लिए आज हमारे साथ हैं.. शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह।