गोल्ड किसी भी अर्थव्यवस्था में अहम रोल निभाता है। भारत देश में गोल्ड का अपना महत्व है यहां लोग निवेश से ज्यादा ज्वैलरी खरीदने पर ज्यादा खर्च करते हैं। सरकार ने गोल्ड खरीदने को लेकर हॉलमार्किंग जरूरी कर दिया है। गोल्ड खरीदने और बेचने पर एक लिमिट के बाद पैन देना अनिवार्य कर दिया है। बजट से ज्वैलरी सेक्टर की काफी उम्मीदें हैं, टैक्स कम करने से लेकर पैन लिमिट बढ़ाने तक.. इंडस्ट्री की इन्हीं जरूरतों को लेकर हमारे साथ बातचीत करने के लिए हैं GJC के चेयमैन संयम मेहरा..