जानिए आम बजट के कितने हिस्से होते हैं! | Budget 2024
Budget 2024 : बजट में ऐसे कई शब्द या टर्म सुनने को मिलते हैं, जिनका मतलब कई लोग नहीं जानते हैं। इनमें फिस्कल डेफिसिट, डिसइनवेस्टमेंट, जेंडर बजट, कैपिटल गेंस टैक्स जैसे टर्म शामिल हैं। इनका मतलब जानने से वित्तमंत्री के बजट भाषण को समझना आसान हो जाता है। बजट भाषण सहित इससे दूसरे सभी डॉक्युमेंट वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद www.indiabudget.gov.in पर अपलोड कर दिए जाते हैं