Interim Budget 2024 : बजट भाषण में अनगिनत आंकड़े होते हैं। इकोनॉमी और फाइनेंस से जुड़े कई दर्जन टर्म्स होते हैं। इससे बजट भाषण कई बार बोझिल हो जाता है। बीच-बीच में कविता या शेरो-शायरी का इस्तेमाल इसे दिलचस्प बनाने में मदद करता है। अक्सर वित्तमंत्री के शेर या कविता कहते हैं सदन तालियों से गूंज उठता है