कोविड के बाद टूरिज्म में बूस्ट आया है. इंटरनैशनल छुट्टियां प्लान करने वाले लोगों को वीजा अपॉइंटमेंट में 1 महीने की वेटिंग टाइम का सामान करना पड़ रहा है. जानिए ट्रैवल इंडस्ट्री के कुछ अहम सवालों के जवाब BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के JMD शिखर अग्रवाल से.