Maruti Suzuki Recalls: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुछ कारों में गड़बड़ी के चलते वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने आज शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 9125 कारों को रिकॉल किया है। ये कारें सियाज (Ciaz), ब्रेजा (Brezza), एर्टिगा (Ertiga), XL6 और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की हैं। इनमें सामने वाली सीटों के सीट बेल्ट में गड़बड़ी का अंदेशा है जिसके चलते कंपनी ने रिकॉल का फैसला किया है।