Credit Cards

Maruti Suzuki Recalls: सीट बेल्ट में गड़बड़ी पर कंपनी ने वापस मंगाई 9125 कारें, चेक करें आपकी गाड़ी तो नहीं है इसमें

Maruti Suzuki Recalls: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुछ कारों में गड़बड़ी के चलते वापस मंगाया जा रहा है

अपडेटेड Dec 07, 2022 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी ने कंपनी ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक जिन कारों को वापस मंगाया वे 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच बनी हैं।

Maruti Suzuki Recalls: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुछ कारों में गड़बड़ी के चलते वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने आज शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 9125 कारों को रिकॉल किया है। ये कारें सियाज (Ciaz), ब्रेजा (Brezza), एर्टिगा (Ertiga), XL6 और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की हैं। इनमें सामने वाली सीटों के सीट बेल्ट में गड़बड़ी का अंदेशा है जिसके चलते कंपनी ने रिकॉल का फैसला किया है।

सीट बेल्ट खुलने का है डर

मारुति सुजुकी ने कंपनी ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक जिन कारों को वापस मंगाया वे 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच बनी हैं। कंपनी के मुताबिक इनमें सामने की सीटों पर जो सीट बेल्ट लगे हुए हैं, उनमें गड़बड़ी का पता चला है। इस गड़बड़ी के चलते सीट बेल्ट के खुलने की भी आशंका है। ऐसे में कंपनी ने इन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है ताकि इसे सही किया जाए सके। इसके लिए कंपनी कोई पैसे नहीं लेगी और सभी कार खरीदारों से कंपनी के अधिकृत डीलरशिप संपर्क करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।