Imd न्यूज़

In Pics: इस साल कितनी होगी बारिश, कब दस्तक देगा मॉनसून? IMD ने बताया किस राज्य में कब बरसेंगे बादल

IMD Weather Forecast: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने मंगलवार को (11 अप्रैल) को कहा कि देश में इस साल सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल औसत 96% बारिश होने का अनुमान है। IMD ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि इस साल देश में सामान्य मॉनसून (Normal Monsoon) रह सकता है। साल 2023 के मॉनसून के लिए IMD का ये पहला पूर्वानुमान है। इसके बाद वेदर एजेंसी की तरफ से मई में दूसरा पूर्वानुमान जारी किया जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के दौरान अल नीनो (El Nino) का भी असर दिख सकता है

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 07:19

मल्टीमीडिया

बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल

Zee-Sony Merger : 23 जनवरी को स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे मार्केट वैल्यू में करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेबी की जांच के अनुसार एक न्यूज रिपोर्ट के बाद बिकवाली तेज हो गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ज़ी प्रमोटरों ने 800-1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 18:17