इंडसइंड और DCB बैंक सहित इन पांच जगहों पर मिल रहा FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट, देखें पूरी लिस्ट

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) हमेशा से ही आम लोगों के बीच निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बैंक एफडी में किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है। बैंक एफडी का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसके जरिए इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है। हालांकि बावजूद इसके कई बार लोगों की शिकायत रहती थी कि बैंक एफडी पर मिलने वाला ब्याज काफी कम है। लेकिन अब लगभग सभी बैंकों ने ग्राहकों की इस परेशानी को भी दूर सर दिया है। भारत में मौजूद लगभग सभी बड़े बैंको और स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में इजाफा करने का ऐलान किया है। ऐसे में आइये एक नजर डालते हैं उन छोटे और बड़े बैंकों पर जो अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का लाभ दे रहे हैं।

MoneyControl News
अपडेटेड Mar 12, 2023 पर 22:19
इंडसइंड और DCB बैंक सहित इन पांच जगहों पर मिल रहा FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट, देखें पूरी लिस्ट

DCB बैंक
प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख बैंक, DCB बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। DCB बैंक ग्राहकों को एफडी पर 7.6 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। बता दें कि यह इंटरेस्ट रेट प्राइवेट बैंकों द्वारा दिए जा रहे सबसे ज्यादा ब्याज दरों में शामिल है। अगर आप इस बैंक में पांच साल के लिए 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो यह बढ़कर 2.19 लाक रुपये का हो जाएगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक फिलहाल अपने ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। अगर आप यहां पर 1.5 लाख रुपये एफडी के तौर पर जमा करते हैं तो यह पांच सालों में बढ़कर 2.17 लाख रुपये बन जाएंगे।

इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक उन बैंकों की लिस्ट में शामिल है जहां पर ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो यह रकम पांच सालों में बढ़कर 2.15 लाख रुपये हो जाएगी।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन समॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी उन बैंकों की लिस्ट में शामिल हैं जहां पर सबसे बेहतर इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। यह बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको इस पर पांच साल बाद 2.14 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।

ड्यूश बैंक
ड्यूश बैंक भी अपने ग्राहकों को एफडी पर काफी शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक फिलहाल एफडी स्कीम पर अपने ग्राहकों को 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। बता दें कि जो भी विदेशी बैंक भारत में संचालित हो रहे हैं उनमें यह इंटरेस्ट रेट सबसे ज्यादा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पांच साल बाद यह रकम 2.12 लाख रुपये की हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें