दीपिका पादुकोण
वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट में पहला नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका इस बार के ऑस्कर समारोह में सेलिब्रिटी प्रेजेंटर्स का भी हिस्सा थीं। वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में दीपिका नईम खान के डिजाइन किए हुए पर्पल आउटिफिट में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं।
काइली जेनर
वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में फेमस अमेरिकन सेलिब्रिटी Kylie Jenner भी दिखाई दीं। काइली जेनर ने Maison Margiela की डिजाइन की हुई मैटेलिक सिल्वर ड्रेस को पहन रखा था जिसमें वे काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं।
केंडल जेनर
वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में फेमस अमेरिकन सेलिब्रिटी केंडल जेनर ने भी हिस्सा लिया। केंडल जेनर ने वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में जीन पॉल गॉल्टियर का डिजाइन किया हुआ गोल्डन और ब्लैक ड्रेस पहना हुआ था।
गिगी हदीदी
वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में फेमस अमेरिका मॉडल और सेलिब्रिटी गिगी हदीद ने भी अपने ग्लैमर का जादू बिखेरा। वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में गीगि हदीदी ने Zac Posen की डिजाइन की हुई रेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस को पहन रखा था।
रिहाना
फेमस बारबेडियन सिंगर रिहाना भी वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में नजर आईं। इस दौरान रिहाना ने Bottega Veneta द्वारा कस्टम ग्रीन ड्रेस को पहन रखा था जिसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा था।
एमिली रताजकोव्स्की
फेमस अमेरिकी मॉडल एमिली रताजकोव्स्की ने वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में अपनी ग्लैमरस अदाओं का जलवा बिखेरा। इस दौरान अमेरिकी मॉडल एमिली रताजकोव्स्की फेबेन की डिजाइन की हुई सेमी-शीयर व्हाइट ड्रेस को पहन रखा था।
ईवा लोंगोरिया
फेमस अमेरिकन मॉडल ईवा लोंगोरिया ने वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सेमी-शीयर ब्लैक ड्रेस को पहन रखा थी जिसमें ईवा काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही थीं।
सिमोन एशले
वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में फेमस ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एशले ने भी ग्लैमरस अदाओं का जादू बिखेरा। वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में सिमोन एशले ने Nina Ricci की शिमरी ब्लू ड्रेस को पहन रखा था।
कार्डी बी
अमेरिका रैपर सिंगर वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में अमेरिकन रैपर सिंगर कार्डी बी काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। इस दौरान कार्डी बी लाल चोली और घूंघट के साथ झालरदार स्कर्ट में नजर आईं।
क्रिस्टीना एगुइलेरा
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस्टीना एगुइलेरा ने क्रोम हर्ट्स की ब्लैक ड्रेस में वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में हिस्सा लिया। अपनी इस ड्रेस में अमेरिकन सिंगर क्रिस्टीना एगुइलेरा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
ओलिविया वाइल्ड
फेमस अमेरिकी अभिनेत्री ओलिविया वाइल्ड ऑस्कर की ऑफ्टर पार्टी के दौरान गैब्रिएला हर्स्ट की डिजाइन की हुई एक सफेद रंग की ड्रेस में शिरकत करते हुए नजर आईं।
जो मैंगनीलो और सोफिया वर्गेरा
फेमस अमेरिकन अभिनेता जो मैंगनीलो ऑस्कर की ऑफ्टर पार्टी के दौरान अभिनेत्री Sofia Vergara के साथ हुए ब्लैक टक्सीडो में नजर आए। इस दौरान Sofia Vergara ने गोल्डन रीम एक्रा गाउन पहन रखा था।
सोफी टर्नर और जो जोनास
ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में सोफी टर्नर अभिनेता जो जोनास के साथ शिरकत करती हुई नजर आईं। इस दौरान सोफी टर्नर ने ब्लैक लुइस वितान का आउटफिट पहन रखा था। वहीं जो जोनास ब्लैक सूट में नजर आए थे।
क्रिसी टेगेन और जॉन लीजेंड
अमेरिका मॉडल क्रिसी टेगेन ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में जुहैर मुराद की रेसी ड्रेस में अपने साथी जॉन लीजेंड के साथ नजर आईं। इस दौरान जॉव लीजेंड गुच्ची के सूट में नजर आए।
रीटा ओरा और टाइका वेटिटी
फेमस ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर रीटा ओरा ऑस्कर की पार्टी में अपने साथी टाइका वेटिटी के साथ नजर आईं। इस दौरान रीटा ओरा ने व्हाइट विदरहोफ्ट ड्रेस तो टाइका वेटिटी ने ब्लैक फेंडी टक्स पहन रखा था।
हैली बीबर
फेमस अमेरिकी मॉडल हैली बीबर ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में वाईएसएल की फिगर-हगिंग ब्लैक ड्रेस में नजर आईं।
सूकी वॉटरहाउस
फेमस इंग्लिश मॉडल सूकी वॉटरहाउस ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में Elie Saab की चमकती सिल्वर ड्रेस में शिरकत करती हुई नजर आईं।
जोडी टर्नर स्मिथ
फेमस अभिनेत्री जोडी टर्नर स्मिथ वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में कस्टम गुच्ची ड्रेस में दिखाई दीं।
शैलेन वुडली
फेमस अमेरिकी एक्ट्रेस शैलेन वुडली ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में शिरकत करते हुए नजर आईं।
लिली एल्ड्रिज
फेमस अमेरिका मॉडल लिली एल्ड्रिज वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में Balmain की ब्लैक लेटेक्स ड्रेस में नजर आईं।