Get App

हवाई का लाहिना शहर जंगल की आग से तबाह, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

हवाई द्वीप इन दिनों भयंकर आग की तबाही से जूझ रहा है। इस भयंकर आग की वजह से अभी तक छत्तीस लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा इस आग में माउई शहर को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं यहां के जंगलों को भी आग से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। अब हवाई में लगी इस आग की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

Curated By: Abhishek Nandan
अपडेटेड Aug 13, 2023 पर 15:56
हवाई का लाहिना शहर जंगल की आग से तबाह, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

आग की वजह से गई 36 लोगों की जान
हवाई में लगी इस आग की वजह से अभी तक 36 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं अभी तक दर्जनों लोग लापता हो चुके हैं। अभी तक लगी इस भयंकर आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं यह आग धीरे धीरे और विकराल रूप लेते जा रही हैं। तेज तूफानी हवाओं की वजह से भी आग बढ़ी है।

इमारतों को भी हुआ नुकसान
तस्वीरों में जंगल में लगी आग के बाद इमारतों को हुए नुकसान को भी देखा जा सकता है। यह तस्वीरें आग पर काबू पाने के एक दिन के बाद ली गई है।

घरों को हुआ नुकसान
वहीं हवाई के जंगलों में लगी आग के बाद घरों को भी नुकसान पहुंचा है। हवाई में लगी आग के बाद घरों को हुए नुकसान की तस्वीरें भी सामने आई है।

दादा दादी के जले हुए घर को देखता हुआ व्यक्ति
तस्वीर में 59 वर्षीय जॉर्डन ची लाहिना में जंगल की आग पर काबू पाने के बाद अपने दादा-दादी के घर को देख रहे हैं।

Abhishek Nandan

First Published: Aug 13, 2023 3:56 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें