Get App

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में डूबा अर्जेंटीना, खुशी से झूम उठे फुटबॉल फैन्स, होश उड़ा देगी तस्वीरें

FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुवाई वाली अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार (13 दिसंबर) देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से पराजित कर इतिहास रच दिया और फाइनल में जगह बना ली। अब 18 दिसंबर रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस या मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनर से होगा

Akhilesh
अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 19:30
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में डूबा अर्जेंटीना, खुशी से झूम उठे फुटबॉल फैन्स, होश उड़ा देगी तस्वीरें

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में मैच खत्म होते ही लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहने हजारों की संख्या में लोगों के हाथ में देश का झंडा और लब पर राष्ट्रगान थे।

FIFA World Cup 2022: मैच शुरू होने से पहले पूरा शहर मानों थम गया था। चिलचिलाती गर्मी में कैफे, रेस्त्रां और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के सामने लोग नजरें गड़ाए खड़े थे। नजरें एकटक अपनी टीम और अपने सुपरस्टार लियोनेल मेसी के प्रदर्शन पर।

FIFA World Cup 2022: इतना ही नहीं लोग अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रहे माराडोना के घर जा पहुंचे और वहां जश्न मनाया। आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे अर्जेंटीना के लोगों के चेहरों पर टीम के इस प्रदर्शन ने मुस्कुराहट ला दी है। पहले मैच में सऊदी अरब से मिली अप्रत्याशित हार के बाद लगातार जीत दर्ज करके टीम फाइनल तक पहुंची।

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के बाद मेसी ने एक मीडिया आउटलेट Diario Deportivo Ole से बातचीत में कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं कि हमारी टीम फाइनल तक पहुंची है। फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी वर्ल्ड कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं।

FIFA World Cup 2022: मेसी ने अपने बयान में आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अब इसे आगे तक ले जा पाऊंगा, और इस तरह खत्म करने के लिए, यह सबसे अच्छा समय है।’ इससे ये साफ हो रहा है कि 18 दिसंबर 2022 को मेसी अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी फुटबॉल मैच खेलेंगे और फिर संन्यास ले लेंगे।

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महासमर, पहले कदम पर मिली हार लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और सपना पूरा करने का जुनून...। वह सपना जो लियोनेल मेसी पिछले दो दशक से देख रहे हैं और अब कैरियर के आखिरी पड़ाव पर उसे पूरा करने के लिए बस एक आखिरी तिलिस्म तोड़ना है।

FIFA World Cup 2022: मात्र 11 साल की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेसी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है।


FIFA World Cup 2022: रविवार को फाइनल में अगर मेसी टीम को खिताब दिला पाते हैं तो फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन जाएंगे। रविवार को फ्रांस या मोरक्को को हराकर अर्जेंटीना अगर फीफा वर्ल्ड कप जीत लेता है तो मेसी का नाम पेले और डिएगो माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो जाएगा।

FIFA World Cup 2022: साथ ही इस बहस पर भी विराम लग जाएगा कि माराडोना और मेसी में से कौन महानतम है। देश के लिए खिताब नहीं जीत पाने के मेसी के हर घाव पर भी मरहम लग जाएगा।

FIFA World Cup 2022: 7 बार बलोन डिओर, रिकॉर्ड 6 बार यूरोपीय गोल्डन शूज, बार्सीलोना के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब, ला लिगा में 474 गोल, एक क्लब (बार्सीलोना) के लिए सर्वाधिक 672 गोल कर चुके मेसी को वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने की टीस हमेशा से रही है।

FIFA World Cup 2022: उन्हें पता है कि यह उनके पास आखिरी मौका है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बता दें कि अर्जेंटीना ने जब आखिरी बार 1986 में वर्ल्ड कप जीता तब माराडोना देश के लिए खुदा बन गए।


FIFA World Cup 2022: एक विज्ञापन कंपनी में काम करने वाले 31 वर्ष के Emiliano Adam ने कहा कि मैं खुशी के मारे पागल हो गया हूं। यह पहला मैच था जिसमें मुझे कोई तनाव नहीं हुआ। शुरू से आखिर तक मैंने पूरा मजा लिया।

Akhilesh

Tags: #FIFA World Cup 2022

First Published: Dec 14, 2022 7:30 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें