Bangladesh Fire: रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे राजधानी ढाका के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जनों दुकान आग की चपेट में आकर खाक हो गईं। (PHOTO- AP)
Bangladesh Fire: आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट और रक्षा विभाग की कम से कम 47 दमकल यूनिट्स काम कर रही हैं। फिलहाल, अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
Bangladesh Fire: तेज हवाओं के कारण आग को आसपास की इमारतों में फैलते देखा गया। आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं। बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया।
Bangladesh Fire: अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 47 यूनिट्स काम कर रही हैं। इसके अलावा और भी कई यूनिट्स रास्ते में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Bangladesh Fire: खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुकान के मालिकों और दमकल अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि बंगाबाजार मार्केट और आसपास के तीन कमर्शियल परिसर लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।
Bangladesh Fire: दमकल विभाग के प्रवक्ता रकीबुल इस्लाम ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "करीब 600 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।" हालांकि, प्रवक्ता ने आग के कारणों के बारे में बात करने से इनकार कर दिया।
Bangladesh Fire: ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि सुबह 6 बजकर करीब 10 मिनट पर बंगाबाजार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है।
Bangladesh Fire: अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक यूनिट मौके पर पहुंच गई थी।
Bangladesh Fire: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया।
Bangladesh Fire: बंगाबाजार बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं। बंगाबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
Story continues below Advertisement