Get App

CrossTower Offer: क्रिप्टोकरेंस ट्रेडिंग के लिए भारतीयों को मिलेंगे 5000 रुपए मुफ्त!....

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 22, 2021 पर 16:41
CrossTower Offer: क्रिप्टोकरेंस ट्रेडिंग के लिए भारतीयों को मिलेंगे 5000 रुपए मुफ्त!....

क्रिप्टो-एसेट इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म CrossTower ने भारतीय यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है

कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर crypto trading करने वाले सभी भारतीय यूजर्स के वॉलेट में 5,000 रुपये मुफ्त डालेगी

यह स्पेशल ऑफर इसलिए लॉन्च किया है, ताकि भारतीय यूजर्स बिना अपना पैसा निवेश किए क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग सीख सकें

CrossTower के यूजर्स KYC की प्रक्रिया पूरी करने और अपने बैंक डिटेल से जुड़ी जानकारियों के बाद 5,000 रुपये क्रेडिट के लिए क्लेम कर सकते हैं

इन 5000 रुपयों से यूजर्स किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में खरीदारी कर सकते हैं

अगर इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिर जाती हैं तो इसकी भरपाई क्रॉसओवर करेगी

इस ट्रेडिंग में अगर प्रॉफिट हुआ तो ग्राहक 5000 रुपए CrossTower को चुकाकर बाकी मुनाफा ले सकते हैं

MoneyControl News

Tags: #aqi #assembly elections #banking #elections #Modi Budget

First Published: Jan 22, 2021 4:41 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें