क्या हैं इस कार के दिलचस्प फीचर्स
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी नई कार इनविक्टो एमपीवी (Invicto MPV) को कई सारे शानदार फीचर्स से लैस किया है। इस कार में ग्राहकों की हर एक जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इनविक्टो मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे महंगी और फीचर से भरपूर गाड़ी है। इस कार में आपको एक टच से ओपन होने वाला पावर टेलगेट, सेफ्टी के लिहाज से छह एयरबैग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैनारोमिक सनरूफ जैसे कुछ बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
क्या है इसकी परफॉर्मेंस और कैसा है फीचर
वहीं इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में भी यह कार आपको निराश नहीं करती है। इस कार में 2 लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया गया है। जो कि इसकी पावर फरफॉर्मेंस को बेजोड़ बनाता है। वहीं इस शानदार कार का माइलेज भी कमाल का है। यह कार अपने ग्राहकों को प्रति लीटर के हिसाब से 23 किलोमीटर का मैक्सिमम माइलेज ऑफर करती है।
क्या कहा मारुति के सीईओ ने
मारुति के एमडी और सीईओ हिसाही टेकुची ने दावा किया कि इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी में काफी ज्यादा ग्रोथ देखी है। एसयूवी सेगमेंट में मारुति की बाजार हिस्सेदारी अब 20 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके अलावा अब यह कंपनी एसयूवी सेगमेंट मार्केट में अपना दबदबा कायम करने की ओर देख रही है।
जून में मारुति की बिकी कितनी कारें
वहीं बिक्री के मामले में भी मारुति सुजुकी इंडिया ने झंडे गाड़ दिए हैं। वॉल्यूम के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इस साल जून के महीने में 133,027 घरेलू पैसेंजर्स वाहनों की बिक्री की थी। इस आंकड़े में इस साल 8.5 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
क्या है इस कार की कीमत
मारुति सुजुकी का नया फ्लैगशिप मॉडल इनविक्टो एमपीवी अब 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह दो वेरिएंट्स-अल्फा+ और जेटा+ में उपलब्ध होगा और ग्राहकों को सीटर विकल्प की पेशकश की जाएगी।