इन पांच बाइकों में मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज, प्राइस भी है बेहद कम, बजाज प्लेटिना और हीरो एचएफ डीलक्स का नाम है लिस्ट में शामिल

पेट्रोल के ज्यादा दाम की वजह से गाड़ियों से चलने वाले लोगों का बजट टाइट हो रखा है। ऐसे में कम माइलेज वाली गाड़ी या बाइक रखना अपने खर्चों को दोगुना करने जैसा है। अगर आप आने वाले वक्त में बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और माइलेज की टेंशन भी नहीं लेना है तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी कीमत भी आपके बजट में है और इन बाइकों में आपको माइलेज की भी कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इनमें कुछ बाइकें ऐसी भी हैं जिनमें आपको 70-80 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज का फायदा मिलता है।

Curated By: Abhishek Nandan
अपडेटेड Mar 05, 2023 पर 22:16
इन पांच बाइकों में मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज, प्राइस भी है बेहद कम, बजाज प्लेटिना और हीरो एचएफ डीलक्स का नाम है लिस्ट में शामिल

बजाज प्लेटिना
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के बिना अधूरी है। यह बाइक भारत में सबसे ज्यादा माइलेज और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है। बजाज प्लेटिना में आपको 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है जो कि 8.44 bhp की पावर पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की कीमत 67 हजार रुपये के आस पास से शुरू होती है। अगर माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर में 70-80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो की यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में शामिल है। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) में आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 7.91 bhp की पावर पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 55 हजार रुपये के आस पास तक जाती है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65-70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

बजाज सीटी 100
बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में शुमार है। अगर इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह एक लीटर पेट्रेल में 70-80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। बजाज सीटी 100 में 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है। जो 8.48 bhp की पावर पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 60 हजार रुपये के आस पास तक जाती है।

होंडा सीडी 100 ड्रीम
होंडा सीडी 100 ड्रीम (Honda CD 100 Dream) बाइक का नाम भी भारत की कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में शामिल है। इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर पर 9.30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65-70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस
टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) बाइक भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों में शामिल है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट और 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं अगर इंजन की बात करें तो टीवीएस की इस बाइक में आपको 109.7cc का इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से शुरू होती है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70-80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें