Get App

Apple Store: मुंबई में खुलने जा रहा है देश का पहला एपल स्टोर, देखें रिटेल स्टोर की तस्वीरें

Apple's First Store in India: वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित ब्रांडेड रिटेल स्टोर से पर्दा उठा दिया है। बहुत जल्द एपल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस रिटेल स्टोर की शुरुआत के साथ ही कंपनी की इंडियन मार्केट में ऑफलाइन एंट्री हो जाएगी। अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने अपने पहले रिटेल स्टोर के लिए भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को चुना है

Curated By: Akhilesh
अपडेटेड Apr 07, 2023 पर 19:06
Apple Store: मुंबई में खुलने जा रहा है देश का पहला एपल स्टोर, देखें रिटेल स्टोर की तस्वीरें

Apple's First Store in India: मायानगरी मुंबई की आईकॉनिक 'काली पीली' टैक्सी कला से प्रेरित होकर Apple BKC क्रिएटिव में कई एपल प्रोडक्ट्स और सेवाओं की डिजाइन शामिल हैं जो हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। स्टोर के लिए क्रिएटिव में क्लासिक ऐप्पल ग्रीटिंग 'हैलो मुंबई' के साथ गुजरने वाले लोगों के लिए ब्राइट वेल्कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल इसके लिए हर महीने करीब 42 लाख रुपये का किराया देगी।

Apple's First Store in India: कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए स्टोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए, विजिटर्स नए Apple BKC वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं और एपल म्यूजिक पर विशेष रूप से क्यूरेटेड प्लेलिस्ट के साथ जा सकते हैं। बता दें कि भारत Apple के लिए एक चमकदार मार्केट है। कंपनी भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप देश में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

Apple's First Store in India: एपल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि भारत में कारोबार को देखते हुए हमने एक क्वार्टरली रेवेन्यू रिकॉर्ड स्थापित किया है और साल दर साल बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि हुई है। इसलिए हम इस बारे में बहुत अच्छा महसूस करते हैं कि हमने कैसा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एपल ने वास्तव में भारत में कोविड के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Apple's First Store in India: कुक ने कहा कि यही कारण है कि हम भारत में रिटेल लाकर निवेश कर रहे हैं। वहां ऑनलाइन स्टोर ला रहे हैं और वहां महत्वपूर्ण मात्रा में ऊर्जा लगा रहे हैं। मैं भारत पर बहुत आशावादी हूं। एपल ने 2022 की चौथी तिमाही में भारत में 2 मिलियन आईफोन बेचे थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने प्रमुख डिवाइस के लिए 18 प्रतिशत की वृद्धि (तिमाही-दर-तिमाही) दर्ज की।

Apple's First Store in India: 5 अप्रैल की शाम को लोग स्टोर के बाहर अपने स्मार्टफोन से सेल्फी ले रहे थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। Apple logo को कई रंगों में सजाया गया है और क्लासिक Apple ग्रीटिंग का एक वर्जन "हैलो मुंबई (Hello Mumbai)" दिखा रहा था। बता दें कि आईफोन, आईपॉड और मैकबुक जैसे गेजेट्स बनाने वाली एपल के लिए भारतीय मार्केट काफी अहम है। जब पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी के पारंपरिक बाजारों में मांग सुस्त हो गई तो भारतीय मार्केट में इसके प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें