शाहरुख खान की पठान एक स्पाई यूनिवर्स पर बेस्ट फिल्म थी जिसमें वो RAW एजेंट और दीपिका पादुकोण ISI एजेंट होती हैं। फिल्म में एक खतरनाक वायरस से देश को बचाने के लिए एक मिशन को अंजाम दिया जाता है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।
तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की कहानी है। मिक्की और टिन्नी एक-दूसरे को तो चाहते हैं लेकिन फिर भी टिन्नी ना जाने क्यों मिक्की से ब्रेक अप करने पर तुली होती है। फिल्म को प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन ने बनाया है।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की भीड़ को अनुभव सिह्ना ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कोरोना के समय पर कूच कर रहे लोगों के सामने आई मुसीबतों को दिखाया गया है।
12th Fail आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के स्ट्रगल की कहानी है। कैसे एक महिला ने उनकी जिंदगी बदली और बारहवीं में फेल होने के बाद भी वो इस मुकाम तक पहुंचे। फिल्म में मुख्य किरदार विक्रांत मैस्सी ने निभाया और फिल्म को डायरेक्ट किया विधु विनोद चोपड़ा ने।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की साथ में दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया। ये लव स्टोरी है दो अलग-अलग परिवेश में पले-बड़े लोगों की जो साथ में आने के लिए अपनी फैमिली को मनाने की कोशिश करते हैं और एक-दूसरे के डिफरेंसेस को समझते हैं।
आर. बाल्की की डायरेक्शन में बनी फिल्म घूमर एक ऐसी क्रिकेटर की कहानी है जिसका एक हाथ टूट जाता है। इसके बाद वो गेंदबाजी का एक नया तरीका अपनी कोच की मदद से खोज निकालती है। फिल्म में कोच की भूमिका में अभिषेक बच्चन और खिलाड़ी के किरदार में सैंयामी खैर नजर आती हैं।
ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद 2023 में ड्रीम गर्ल 2 ने भी खूब धूम मचाई। फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए। फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया।
शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने बनाया। फिल्म में करप्शन पर वार करने के लिए एक जेलर नए-नए तरीके अपनाता है और महिला कैदियों के साथ मिलकर करप्ट लोगों को सबक सिखाता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डूपर हिट रही।
रणबीर कपूर की एनिमल इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक बेटे और पिता के टॉक्सिक रिलेशन पर बेस्ड है।
शाहरुख खान की डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन दी। इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आ रहे हैं। कहानी है विदेश जाने के लिए गैर कानूनी तरीके से यात्रा की जिसे डंकी भी कहा जाता है। फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।