23 साल की श्वेता शारदा Miss Universe 2023 में करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट, जानिए ब्यूटी पैजेंट तक पहुंचने का सफर

72वां Miss Universe पैजेंट 18 नवंबर को एल सेल्वाडोर में आयोजित हो रहा है। इस कंपीटिशन में 90 देशों से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगी। क्राउन पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए हर कोई अपने टैलेंट और ब्यूटी से जजेस को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा। भारत की ओर से 23 साल की श्वेता शारदा इस इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं। अगस्त में Miss Diva Universe 2023 में क्राउन अपने नाम कर उन्होंने मिस यूनिवर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया पूरा किया था।

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 18, 2023 पर 10:20
23 साल की श्वेता शारदा Miss Universe 2023 में करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट, जानिए ब्यूटी पैजेंट तक पहुंचने का सफर

शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ। शारदा श्वेता का पालन पोषण उनकी मां ने अकेले किया है। 16 साल की उम्र में शारदा मुंबई आ गईं। शारदा ने अपनी ग्रेजुएशन IGNOU दिल्ली से पूरी की है।

शारदा ने कई डांस रिएलिटी शोज जैसे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया है। झलक दिखला जा में बतौर कोरियोग्राफर भी शारदा काम कर चुकी हैं।

अगस्त में शारदा ने मुंबई में आयोजित Miss Diva Universe 2023 का खिताब जीता। इसी के साथ शारदा ने मिस यूनिवर्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।

फिनाले में शारदा श्वेता ने अपनी मां को अपनी लाइफ का सबसे influential पर्सन बताया था। शारदा कहती हैं कि उनकी लाइफ का सबसे प्राउड मोमेंट वो था जब उन्होंने दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को डांसिंग स्टेप सिखाए थे।

शारदा के इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने शांतनु महेश्वरी के साथ मस्त आंखें वीडियो में भी काम किया है।

हरनाज कौर संधु के बाद अब भारत के पास शारदा श्वेता के रूप में फिर एक बार मिस यूनिवर्स का ताज जीतने का मौका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें