Rekha Vogue Photoshoot: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने Vogue Arabia के लिए करवाया फोटोशूट, देखिए शाही अवतार

Rekha Vogue Photoshoot: सोशल मीडिया रेखा का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है। Vogue Arabia के लिए क्लिक करवाई गई ये तस्वीरें अपने आप में कमाल हैं। इन तस्वीरों में रेखा किसी डीवा से कम नहीं लग रही है। 68 की उम्र में भी वही 90 के दशक की ताजगी और खूबसूरती। भले ही 2014 के बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन ना की हो लेकिन आज भी बॉलीवुड गलियारे में उनके चर्चे हैं।

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 09:43
Rekha Vogue Photoshoot: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने Vogue Arabia के लिए करवाया फोटोशूट, देखिए शाही अवतार

Vogue मैगजीन के ऑफिशियल हैंडल ने इंस्टाग्राम पर रेखा का लुक शेयर किया। रेखा की हर लुक एकदम शाही और ट्रेडिशनल है।

तस्वीरों में रेखा काले टर्टलनेक ब्लाउज में शाही और राजसी लग रही हैं। इन तस्वीरों में शाही सुंदरता को दिखाने के लिए ज्वैलरी का खास इस्तेमाल किया गया है।

68 की उम्र में बोल्ड लिप्स, कोहल आइज़ और एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ उनका मेकअप बेहद शानदार है। इन तस्वीरों से उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।

फोटोशूट की कुछ तस्वीरों में रेखा उमराव जान और अनारकली की तरह सुनहरे बॉर्डर वाले दुपट्टे और ज्वैलरी में नजर आ रही हैं।

मनीष मल्होत्रा ने खासतौर पर ये ड्रेसेस रेखा के लिए तैयार की हैं, कहते हैं कि “रेखा जी और मेरे बीच हमेशा भारतीय फैशन के लिए एक बड़ा जुनून रहा है।”

रेखा के Vogue Arabia फोटोशूट को लेकर ऑफिशियल हैंडल ने कहा कि एक्ट्रेस अपने आप में मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने अपने पहले Vogue कवर के फोटोशूट में जान झोंक दी है।

Vogue Arabia ने एक्ट्रेस के लिए लिखा कि उनका जुनून प्रेरणादायक है। रेखा के साथ फोटोशूट के लिए स्टाइलिंग और डिजाइनिंग करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें