Get App

Ratan Tata 84th Birthday: तस्वीरों के जरिए पढ़ें, दूरदर्शी कारोबारी रतन टाटा की कही ये 10 बड़ी बातें

दिग्गज कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) आज 84 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था। रतन टाटा 1990 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे, वहीं अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहे।

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 28, 2021 पर 16:01
Ratan Tata 84th Birthday: तस्वीरों के जरिए पढ़ें, दूरदर्शी कारोबारी रतन टाटा की कही ये 10 बड़ी बातें

निरंतर चलते रहने के लिए जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत जरूरी हैं, क्योंकि ESG में दिखने वाली सीधी लाइन का मतलब है कि आप जिंद नहीं हैं।

मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही करता हूं।

अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं, तो अकेले चलें, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हो, तो साथ चलो।

लोगों की तरफ से आप पर फेंके गए पत्थरों को जमा कर लो और उनका इस्तेमाल स्मारक बनाने के लिए करें।

पावर और वेल्थ मेरे दो अहम दांव नहीं हैं।

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसको जंग लगा सकता है। इसी तरह किसी व्यक्ति को कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मानसिकता नष्ट कर सकती है।

मैंने रास्ते में कुछ लोगों को चोट पहुंचाई हो सकती है, लेकिन मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पहचाना जाना चाहता हूं, जिसने किसी भी स्थिति में सही काम करने की पूरी कोशिश की है और समझौता नहीं किया है।

जिस दिन मैं उड़ नहीं पाऊंगा, वो मेरे लिए सबसे दुखद दिन होगा।

जो व्यक्ति दूसरों की नकल करने की कोशिश करता है, वह कुछ समय के लिए तो सफल होता, लेकिन वह जीवन में आगे सफल नहीं हो पाता।

गंभीर न हों, जिंदगी जैसी है, उसका आनंद उठाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें