देश के कोने-कोने से रामलला की एक झलक पाने के लिए लोग इकट्ठा हो गए हैं। राम मंदिर के परिसर में लाखों की संख्या में लोग जमा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे।
रामलला की आरती में शामिल होने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ के साथ पास बनवाना होगा। इतनी सारी तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल है।
जगह-जगह पुलिस की टुकड़ियां तैनात हैं। इसके बाद भी लोगों को नियंत्रित करना काफी मुश्किल से भरा काम है।
जानकारी के मुताबिक ज्यादा समय लॉकर रूम में लोगों को चप्पल, मोबाइल और अन्य सामान जमा करवाने में लग रहा है। ढाई से तीन लाख लोगों ने दर्शन कर लिए हैं और ितनी ही संख्या में लोग आगे दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं।