Get App

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को है ये खास योग, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ऐसे लिया गया फैसला

22 जनवरी को इसलिए चुना गया है राम मंदिर का शुभ मुहूर्त। जानिए क्या कहते हैं ग्रह, नक्षत्र और क्यों पावन है ये तारीख, जानिए कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं इस दिन।

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 15:22
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को है ये खास योग, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ऐसे लिया गया फैसला

22 जनवरी 2024 को देश के कई दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी के दिन का शुभ मुहूर्त पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है। इस तारीख को चुनने के पीछे काफी शुभ कारण है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कहने के बाद ही रामलला की स्थापना के लिए ज्योतिषविदों ने 17 जनवरी से 25 जनवरी के बीच की किसी एक तिथि को चुनने के लिए कहा था।

पंडित गणेश्वर शास्त्री के कहने पर 22 जनवरी को चुना गया। उनके मुताबिक ये दिन कई वाणों के दोष अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवाण आदि से मुक्त है।

22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच इसका शुभ मुहूर्त रहेगा। ये तिथि कई शुभ योगों से और भी खास बन जाती है।

इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र भी रहेगा, जो काफी शुभ होगा। जब प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दौरान अभिजीत मुहूर्त भी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें