Get App

Propose Day 2024: किसी ने बाज से पहुंचाई रिंग तो किसी ने रोशनी से किया प्यार का इजहार, ये हैं दुनिया के सबसे महंगे प्रपोजल

Propose Day 2024: प्यार का इजहार करने के तरीके हजार हैं। कोई छोटे से सेटअप में अपनी फीलिंग्स को अपने फेवरेट पर्सन तक पहुंचा देता है तो कोई उनके इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए महंगे से महंगा सरप्राइज देना चाहता है। दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो लोगों के प्रपोजल्स को प्लान करती हैं। उनके इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए महंगे हेलिकॉप्टर से लेकर, आतिशबाजी, महंगी नाव और डायमंड रिंग हर चीज की तैयारी करती हैं। पेश है दुनिया के सबसे महंगे प्रपोजल्स-

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 16:23
Propose Day 2024: किसी ने बाज से पहुंचाई रिंग तो किसी ने रोशनी से किया प्यार का इजहार, ये हैं दुनिया के सबसे महंगे प्रपोजल

बाज हर बार उड़ान भरता है तो शिकार लेकर ही आता है। ऐसे में कपल के सामने बाज ने उड़ान तो भरी लेकिन वो शिकार नहीं बल्कि डायमंड रिंग लेकर आया। ब्लैक टॉमैटो के ज्यादातर प्रपोज इवेंट देश के बाहर ही होते हैं। ऐसे में एक इवेंट की कीमत 5 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक जा सकती है।

साउथ कैलिफॉर्निया की एक फेमस प्लानिंग फर्म The Heart Bandits ने एक कपल के लिए 7 फीट लंबा गुलाब और Moss से बना आइफिल टॉवर बनाया था। अराउंड द वर्ल्ड की थीम पर तैयार किए गए इस सेटअप के लिए 58 लाख रुपए चार्ज किए गए थे। कंपनी का अब तक का सबसे महंगा प्रपोजल 63 लाख में किया गया है।

कैलिफॉर्निया बेस्ड प्रपोजल प्लानिंग कंपनी The Yes Girls एक क्लाइंट से 8 लाख लेती है। ये फोटो उस खास मौके की है जब एक क्लाइंट ने मलीबू में रेत के बीच एक खास जगह पर प्रपोज किया था। समंदर के किनारे ये नजारा बेहद रोमांटिक था। कंपनी इसी तरह अमेरिका की कई खास जगह पर प्रपोजल प्लान कर चुकी है।

My Proposal Co एक ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी है। कंपनी ने एक क्लाइंट के प्रपोजल को स्पेशल बनाने के लिए सिडनी के व्यू वाला एक डाइनिंग रूम बुक किया और उसे 1500 रेड गुलाबों से भरा। कंपनी इस तरह के सरप्राइज प्लान करने के लिए 81,000 रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक चार्ज करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें