17 दिसंबर को दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स SDB का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। ये बिल्डिंग गुजरात के फाइनेंशियल हब सूरत में स्थित है। इस खास ऑफिस को DREAM यानि डायमंड रिसर्च और मर्सेंटाइल के तहत बनाया गया है।
यूएस की डिफेंस कंपनी पेंटागन का ऑफिस जहां 6.5 मिलियन sq feet में फैला है वहीं SDB 6.7 मिलियन sq feet में बनाया गया है। सूरत में बनी इस बिल्डिंग ने वर्जिनिया के ऐतिहासिक वेंचर को साइज में पीछे छोड़ दिया है।
पूरे एसडीबी मेगास्ट्रक्चर में नौ 15 मंजिला टावर शामिल हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 4,700 ऑफिसेस हैं। बोर्स का साइज इजराइल डायमंड एक्सचेंज से भी बड़ा है। इजरायल डायमंड एक्सचेंज 80,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 1,000 से ज्यादा ऑफिसेस हैं।
कॉम्प्लेक्स का निर्माण 3,200 करोड़ रुपये की लागत से जुलाई में पूरा हुआ था। यह प्रोजेक्ट 2015 में तत्कालीन गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा इसकी आधारशिला रखने के लगभग आठ साल बाद पूरा हुआ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन को लेकर डिटेल्स शेयर की। उन्होंने 17 दिसंबर को एसडीबी का उद्घाटन किया था। यह प्रोजेक्ट डायमंड इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट देगा।