कपड़े धोता हुआ धोबी
पहली तस्वीर तस्वीर में एक धोबी को नदी में कपड़े धोते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर विश्व जल दिवस के मौके पर खींची गई है। विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च के दिन मनाया जाता है। इस तस्वीर को असम की राजधानी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे खींचा गया है।
पैराशूट से खेलता बच्चा
दूसरी तस्वीर चीन की राजधानी बीजिंग शहर की है। चीन की राजधानी बीजिंग के एक पार्क में इस तस्वीर को क्लिक किया गया है। इस तस्वीर में एक चीनी बच्चे को पार्क में एक पैराशूट नुमा खिलौने के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में चीनी बच्चा बड़ा ही खुश भी नजर आ रहा है।
बिजली के तारों पर सूखते कपड़े
तीसरी तस्वीर साउथ मलावी की है। साउथ मलावी के फलोम्बे में आए तूफान फ्रेडी की वजह से हुई भारी बारिश के चलते बिजली के तार गिर गए हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इन नीचे गिरे बिजली के तारों पर कपड़े सुखाने के लिए लटकाए गए हैं।
आसमान से गिरती बिजली
चौथी तस्वीर आसमान से गिरती बिजली की है। इस तस्वीर को इजराइल के हेडेरा प्लांट में क्लिक किया गया है। इजराइल के हेडेरा के पास ओरोट राबिन पावर प्लांट में बिजली गिरी जिसकी यह तस्वीर है।
ट्रेडिशनल ड्रेस में बाइक रैली निकालती महिलाएं
पांचवी तस्वीर में महिलाओं के एक समूह के पारंपरिक मराठी पोशाक में बाइक रैली निकालते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर मुंबई में गुड़ी पड़वा या फिर मराठी नए साल के मौके पर क्लिक की गई है।
रमजान के पहले दिन की तस्वीर
छठी तस्वीर तुर्की के इस्तांबुल में हागिया सोफिया मस्जिद में क्लिक की गई है। इस तस्वीर को पवित्र रमजान महीने के पहले दिन क्लिक किया गया है। इसमें रमजान के पहले दिन की शाम को मुस्लिम उपासक तरावीह करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि तरावीह एक तरह की प्रार्थना है जिसे रात में किया जाता है।