Get App

Kiss Day 2024: दुनिया के इन देशों में Kiss करने पर है बैन, देना पड़ता है तगड़ा जुर्माना

Kiss Day 2024: वेलेंटाइन वीक खत्म होने की कगार पर है। ऐेसे में 13 फरवरी को हर तरफ माहौल थोड़ा रोमांटिक रहेगा ऐसे में Kiss Day के रूप में पॉपुलर इस दिन भूलकर भी ये गलती ना करें। खुल्लम खुल्ला प्यार करने की थ्योरी हर जगह काम नहीं करती है। कुछ ऐसे देश भी हैं जहां Kiss करने पर बैन के साथ-साथ जुर्माना भी है।

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 07:30
Kiss Day 2024: दुनिया के इन देशों में Kiss करने पर है बैन, देना पड़ता है तगड़ा जुर्माना

नई दिल्ली में AIDS अवेयरनेस इवेंट  के दौरान 15 अप्रैल 2007 को एक्टर रिचर्ड गेरे ने शिल्फा शेट्टी को पब्लिक में Kiss कर दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया। IPC की धारा 294 के तहत किसी भी तरह की अश्लील हरकत करते हुए पाए जाने पर तीन महीने की जेल, जुर्माना या दोनों का प्रावधान भारत में है।

इंडोनेशिया में ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह से रोमांस जाहिर करने पर पांच साल की जेल और 29,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जाता है।

चीन में एक आदमी ने रेस्टोरेंट के भीतर अपनी गर्लफ्रेंड को kiss करने की कोशिश की। 14 फरवरी 2006 को चीन के ईस्ट जियांग्सु प्रांत की राजधानी में ये नजारा देखने को मिला। चीन में दो लोगों के बीत लगभग तीन फीट के फासले का नियम है। हालांकि शहरों में बढ़ती आबादी की वजह से ये संभव नहीं हो पाता है। बता दें चीन में पब्लिकली kiss करना काफी खराब माना जाता है।

MoneyControl News

First Published: Feb 13, 2024 7:30 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें