Get App

Best Hill Station: भारत के सबसे साफ-सुथरे हिल स्टेशन, आपने देखे या नहीं?

Hill Station India: 2020 के बाद से लोगों को घुमक्कड़ी का चस्का लग चुका है। जहां पहले ट्रैवल करना शौकिया होता था वहीं अब ये लोगों का पैशन बनता जा रहा है। ऐसे में हिल स्टेशन पर समय बिताना लोगों का हर वीकेंड का प्लान बन गया है। ऐसे में पेश है भारत के 2023 के सबसे साफ-सुथरे हिल स्टेशन। इन हिल स्टेशन पर जाकर आपको जन्नत का एहसास होगा।

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 03, 2023 पर 12:52
Best Hill Station: भारत के सबसे साफ-सुथरे हिल स्टेशन, आपने देखे या नहीं?

केरल में बसा मुन्नार इस लिस्ट में नंबर एक पर है। नीलगिरी पर्वत श्रृंखला पर बसे इसी हिल स्टेशन में 12 साल में एक बार खिलने वाले खास नीलकुरंजाई फूल देखने को मिलते हैं।

हनीमून और लव बर्ड्स की पहली पसंद शिमला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हिमाचल का ये प्रसिद्ध हिल स्टेशन अपनी बर्फीली वादियों और ब्रिटिश आर्किटेक्चर के लिए फेमस है।

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग दुनिया की सबसे बेहतरीन चाय, टॉय ट्रेन और अपने खूबसूरत मौसम के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि इस लिस्ट में इसे तीसरा स्थान मिला है।

मनाली एडवेंचर की एक ऐसी दुनिया है जो आपको ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा नेचर की गोद में समय बिताने का मौका देती है। स्वच्छता में इसे नंबर चार पर रखा गया है।

नीलगिरी की रानी ऊटी तमिलनाडु का एक खास हिल स्टेशन है। सुंदर वादियां, कोहरे से ढके पहाड़ और चाय बागान देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग इस हिले स्टेशन को विजिट करते हैं।

उत्तराखंड का झीलों का शहर नैनीताल घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जहां बाहर से लोग आकर इसकी झीलों और ऊंचे पेड़ों से ढके पहाड़ों का आनंद लेना पसंद करते हैं।

Coorg कर्नाटक में बसा एक ऐसा शहर जहां कॉफी की ऐसी खास किस्में हैं जिनकी डिमांड पूरी दुनिया में है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिश्रण ये हिल स्टेशन इस लिस्ट पर सातवें नंबर पर है।

कोडाइकनाल दक्षिण भारत में बसा सुंदर हिल स्टेशन है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी भी कहा जाता है। तमिलनाडु के डिंडीगुल  जिले में बसे इस हिल स्टेशन में आसमान को छूते पर्वत और सुंदर खेत-खलिहाल हैं। मानसून में इसका रूप बिलकुल निखर जाता है।

सिक्किम की राजधानी गंगटोक इन दिनों काफी चर्चा में है, पूर्व भारत में बसा ये हिल स्टेशन लगातार अपनी सुंदरता से लोगों का दिल जीत रहा है। इस हिल स्टेशन को स्वच्छता में 9वां स्थान दिया गया है।

राजस्थान की रेतीली धरती पर भी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है माउंट आबु। स्वच्छता के पैमाने पर इसे 10वें स्थान पर रखा गया है। राजस्थान के लोगों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें