Get App

Farmers Protest and Demands: किसानों की हैं ये दस मांगें, देखिए विरोध प्रदर्शन की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Farmers Protest and Demands: फिर एक बार पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच हुए घमासान की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस पर पथराव के बाद इलाके में आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फिर कई आंदोलनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। किसान अपनी मांगों पर डटे हुए है। आइए जानते हैं कि इस बार क्या है किसानों की मांगें-

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 10:21
Farmers Protest and Demands: किसानों की हैं ये दस मांगें, देखिए विरोध प्रदर्शन की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

किसानों ने दिल्ली मोर्चा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जिन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया था उन्हें तुरंत पूरा करने की मांग की गई है।

साल 2021-22 के किसान आंदोलन में जिन किसानों पर मुकदमें दर्ज किए गए थे, उन्हें रद्द करने की मांग शामिल है।

इस बार के आंदोलन में केंद्र सरकार से किसानों की मांग है कि पिछले आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके परिवार को मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है।

किसान नेता चाहते हैं कि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को केंद्र सरकार न्याय दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें।

दिल्ली कूच करने वाले किसानों नेताओं की इस बार सरकार से मांग है कि वह सभी किसानों का सरकारी और गैर सरकारी कर्ज माफ करें।

60 साल से ऊपर के किसानों को 10 हजार रुपये पेंशन देने की मांग भी शामिल है।

कृषि व दुग्ध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस पर आयात शुल्क कम करने के लिए भत्ता बढ़ाने की मांग की गई है।

किसान नेता किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी कर रहे हैं।

केंद्र सरकार से किसान कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग कर रहे हैं।

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 10:21 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें